मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग दो जगहों पर चोरी की वारदात हुई। पुलिस ने मामले दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। पहला मामला गांव कादराबाद में सामने आया है। यहां स्थित एक मोबाइल टावर से बदमाश सामान चोरी करके ले गए। कंपनी के टेक्नीशियन दिनेश कुमार ने बताया कि बदमाश टावर से आरआरएच चोरी हुआ है। जिस कारण मोबाइल नेटवर्क बाधित हुआ। टीम को इसकी सूचना मिली तो मौके पर जांच की गई तब चोरी का पता चला। उनकी तरफ से थाने में शिकायत दी गई है। दूसरा मामला सुभाष विहार कालोनी से सामने आया है। शिकायतकर्ता सुशील कुमार के मुताबिक, उन्होंने रात के समय अपनी स्कूटी घर के सामने खड़ी थी। सुबह जब जागे तो स्कूटी गायब थी। उन्होंने आसपास में पता किया लेकिन सुराग नहीं लगा। रात में ही कुछ चोर स्कूटी को चोरी कर ले गए। उन्होंने थाने में शिकायत दी है। एसीपी ने बताया कि दोनों घटनाओं पर पुलिस काम कर रही है। जल्द दोनों का पर्दाफाश किया जाएगा।