खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे

मोदीनगर। भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव कलछीना में रविवार सुबह छापेमारी कर पुलिस चार कैंटर से दस क्विंटल मावे के चार ट्रक पकड़े l अंदेशा जताया जा रहा है कि ट्रक में मिलावटी मावा है।खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने मावे के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे। वहां से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कारवाही होगी। टीम ने चारों ट्रक छोड़ दिए है एसीपी ने बताया कि रविवार सुबह कलछीना से मिलावटी मावा दिल्ली जाने की सूचना मिली। जानकारी के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। गांव कलछीना भट्ठे के समीप चार कैंटर दिखे। पुलिस ने कैंटर से दस क्विंटल मावा बरामद किया। मावा मिलावटी होने की आशंका जताई गई। खाद्य सुरक्षा विभाग टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने प्रारंभिक जांच में मावे में खामी होने का अंदेशा जताया। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि खाद्य विभाग की टीम ने सैंपल जांच के भेजा है रिपोर्ट आने के बाद आगे की कारवाही होगी। फिलहाल चारों ट्रक छोड़ दिए गए है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *