मोदीनगर : भोजपुर थाना क्षेत्र में 480 वर्गगज का प्लाट दिलाने के नाम पर युवक से दस लाख की ठगी का मामला सामने आया है। रकम लेकर अब आरोपित बैनामे से इनकार कर रहा है। मामले में केस दर्ज कर भोजपुर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। भोजपुर के तरूण कुमार के मुताबिक, उन्हें एक प्लाट खरीदना था। जिसके लिए उन्होंने गांव के ही प्रवीण कुमार से बात की। प्रवीण ने उन्हें 481 वर्ग गज का एक प्लाट दिखाया। प्लाट की लोकेशन अच्छी लगने पर तरूण ने उसे खरीदने का मन बनाया। प्लाट का सौदा 38 लाख में हाे गया। जिसमें तरूण ने 10 लाख रुपये बयाना दे दिया। कुछ ही महीने में बैनामा कराने पर सहमति बनी। लेकिन अब तक आरोपी ने बैनामा नहीं कराया। तरूण ने कई बार बैनामे के लिए कहा, लेकिन आरोपी उन्हें टरकाने लगा। आरोप है कि जब तरूण ने अपने रुपये लौटाने के लिए कहा तो आरोपी ने हत्या की धमकी दी। तरूण तभी से परेशान हैं। उन्होंने थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि भोजपुर के प्रवीण पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उसी आधार पर कार्रवाई होगी।