मोदीनगर। निवाड़ी के गांव महमदपुर में हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई। आग के कारण दो किसानों रामवीर त्यागी और यामीन की लगभग दस बीघा फसल जलकर राख हो गई। रामवीर त्यागी व यामीन ने बताया कि उनके खेत के ऊपर से हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजर रही है। गेहूं पकने के बाद कटाई चल रही है। बताया कि बीते शनिवार शाम विद्युत लाइन से अचानक चिंगारी निकलने लगी। चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई।