मोदीनगर
बेगमाबाद गांव में कब्जाई गई सरकारी भूमि को तहसील प्रशासन व नगर पालिका की टीम ने शनिवार को कब्जा मुक्त कराया। कब्जामुक्त कराई गई भूमि करोड़ों की कीमत की है। जिस पर भूमाफिया ने शुक्रवार रात स्लैब डालकर अवैध कब्जा कर लिया था।
उपजिलाधिकारी डॉ.पूजा गुप्ता ने बताया कि बेगमाबाद गांव के खसरा संख्या 1169/2 की सरकारी भूमि पर मंजू पत्नी सुजीत कुमार व ईशू पुत्र रवीन्द्र निवासी बेगमाबाद द्वारा शुक्रवार रात स्लैब डालकर अवैध कब्जा करने की सूचना मिली। सूचना के बाद उपजिलाधिकारी डॉ.पूजा गुप्ता राजस्व विभाग व नगर पालिका परिषद की टीम के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। जांच में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की पुष्टि हो गई। इसके बाद टीम ने बुलडोजर चला कर सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करा लिया। आरोपी ईशू ने कार्रवाई का विरोध करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे उसकी एक न चली और वह वहां से भाग खड़ा हुआ। उपजिलाधिकारी ने बताया कि सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करा लिया गया है। सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।