मोदीनगर :थाना क्षेत्र की एक कालोनी में दुकान से मैगी लेने गई 13 वर्षीय किशोरी के साथ दुकानदार द्वारा छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। नगर की एक कालोनी निवासी व्यक्ति कामगार हैं। उनकी 13 वर्षीय बेटी मानसिक रूप से कमजोर है। वह दोपहर पड़ोस में ही दुकान से मैगी लेने गई थी। काफी देर तक नहीं लौटी तो बड़ी बहन उसे खोजने के लिए गई। जब वह दुकान पर पहुंची तो आरोपी दुकानदार किशोरी के साथ अश्लील हरकत कर रहा था। विरोध करने पर आरोपी ने दोनों बहनों के साथ गाली-गलौज की। किसी से भी इस बारे में बताने पर हत्या की धमकी दी। मामले में एसीपी मोदीनगर का कहना है कि किशोरी के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। जल्द उसकी गिरफ्तारी होगी।