मोदीनगर : एक कॉलोनी से लापता हुई 17 वर्षीय किशोरी को दिल्ली से बरामद कर लिया गया है। किशोरी अपने इंस्टाग्राम दोस्त के साथ चली गई थी। आरोप है कि एक युवक उसे बहला-फुसलाकर ट्रेन से बिहार ले जाने की तैयारी में था। पुलिस ने तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश के लिए टीम का गठन किया। जांच में किशोरी की लोकेशन दिल्ली में मिली। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया और उसके साथ गए युवक मोनिस को भी गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली क्षेत्र की एक कालोनी की महिला के मुताबिक, उनकी 17 वर्षीय बेटी एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करती हैं। वह सोमवार शाम को कोचिंग सेंटर गई थी। लेकिन रात तक भी नहीं लाैटी। स्वजन ने काफी खोजबीन की। लेकिन पता नहीं चला। परेशान आकर वे थाने पहुंचे और पुलिस को सारी बात बताई। पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर किशोरी के मोबाइल को ट्रेस किया। लोकेशन दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास आई। इस पर एसएचओ मोदीनगर नरेश कुमार शर्मा की तरफ से पुलिस टीम को तत्काल रवाना किया गया। पुलिस ने वहां किशोरी को बरामद किया। साथ में एक युवक भी था। पुलिस दोनों को थाने ले आई। पूछताछ में पता चला कि युवक दूसरे समुदाय से है। वह किशोरी से इंस्टाग्राम पर बात करता था। उसने मिलने के बहाने किशोरी को बुलाया और बहला-फुसलाकर बिहार ले जाने की तैयारी में था। एसीपी ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।जल्द किशोरी के बयान दर्ज कराए जाएंगे। आगे की कार्रवाई चल रही है।