मोदीनगर :थाना क्षेत्र के एक गांव से 16 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। स्वजन ने एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। मुरादनगर थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति के मुताबिक, उनकी बहन दादरी में एक रिश्तेदार के घर गई थी। वापस वह मोदीनगर के एक गांव में मामा के घर आ गई। यहां वह 19 जुलाई काे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। उनके मुताबिक, आखिरी बार किशोरी को युवक के साथ देखा गया। आशंका है कि उस युवक ने किशोरी का अपहरण कर लिया है। एसीपी का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द किशोरी की बरामदगी होगी।