मोदीनगर नगर की एक कॉलोनी निवासी 16 वर्षीय किशोरी सोमवार सुबह
अचानक घर से लापता हो गई। महिला ने पड़ोसी पर धर्म परिवर्तन नहीं करने पर
बेटी को अगवा करने का आरोप लगा थाने में घटना की तहरीर दी। घटना से हिंदू
युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। उन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई
करने की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। नगर की
एक कॉलोनी निवासी एक महिला का आरोप है कि पड़ोसी परिवार उन पर काफी
समय से धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है। आरोपी सोमवार सुबह किशोरी को
अगवा कर ले गए। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि मामले की
गंभीरता से जांच की जा रही है