मोदीनगर विजयनगर फाटक के निकट एक किशोरी की दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह ट्यूशन से लौट रही थी। स्वजन की सहमति पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव सौंप दिया है। हादसे के बाद से घर में कोहराम मचा है। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। विजयनगर कालोनी के यामीन कामगार हैं। उनकी 17 वर्षीय पुत्री अर्शला कक्षा ग्यारह की छात्रा थी। दोपहर वह ट्यूशन गई थी। करीब एक बजे घर लौट रही थी। इस बीच जब वे रेलवे ट्रेक पार कर रही थी तो मेरठ की तरफ से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गई। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कर स्वजन को सूचित किया। मौके पर भीड़ जमा हो गई। एसीपी ने बताया कि स्वजन ने पोस्टमार्टम से इनकार किया। इसलिए शव उन्हें सुपुर्द कर दिया गया।