मोदीनगर
संगिनी क्लब की ओर से ब्रह्मपुरी स्थित क्बल के मुख्यालय पर तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में क्लब की सदस्यों ने जमकर मस्ती की और एक दूसरे को तीज की बधाई दी।
हरे रंग के परिधानों में सजधज कर पहुंची महिलाओं ने फिल्मी गानों पर नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध कर दिया। महिलाओं झूला झूलते हुए लोकगीत गाए। इस अवसर पर स्वाति गुप्ता,शालिनी शर्मा,नीलम,मोनिका,मधू, शीतल,गीता,शैफाली,योगिता और रंजना आदि सहित कई मौजूद रही।