मोदीनगर भोजपुर के गांव हुसैनपुर में पराली जलाने की सूचना पर प्रशासनिक टीम मंगलवार को दाैड़ी। लेकिन सूचना गलत निकली। किसी व्यक्ति ने कूड़े में आग लगा दी थी। मौके पर अग्निशमन टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया। इन दिनों पर्यावरण में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में खेत में पराली जलाने पर पूरी तरह रोक है। यदि कोई किसान खेत में पराली जलाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी। ऐसे में टीम सक्रियता बरत रही है। पराली जलाने की छोटी से छोटी सूचना पर भी तत्काल एक्शन लिया जा रहा है। मंगलवार को हुसैनपुर के खेत में पराली जलाने की सूचना मिली। इसपर एसडीएम मोदीनगर ने क्षेत्रीय लेखपाल काे मौके पर भेजा। मौके पर छानबीन की गई तो पराली जलने के साक्ष्य नहीं मिले। खेत में पास में पड़े कूड़े में आग लगी थी। एसडीएम मोदीनगर डा. शुभांगी शुक्ला ने बताया कि किसानों से खेत में पराली नहीं जलाने की अपील की जा रही है। पराली जलने की घटनाओं को रोकने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है।