मोदीनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की गाजियाबाद इकाई से जुडे शिक्षको का विरोध प्रदर्शन जारी है।
डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में संघ के जिलाध्यक्ष शरद कुमार बाजपेयी और मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार जैनर ने बताया कि आगामी 25 अगस्त को माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षण काल में बढ़ोत्तरी के विरोध और पुरानी पेंशन बहाली, चिकित्सा सुविधा अनुमन्य करने, कोरोना से मृत शिक्षकों, कर्मचारियों, प्रधानाचार्यों की पेंशन आदि के भुगतान, उनके आश्रितों को शैक्षिक योग्यता के आधार पर नौकरी देने में शीघ्रता करने आदि समस्याओं की मांगों पर शासन के ध्यानाकर्षण को लेकर धरना दिया जायेंगा।
