मोदीनगर :मोदीनगर के एक इंटरमीडिएट के छात्र ने कॉलेज के शिक्षकों पर मारपीट का आरोप लगाया है। छात्र का कहना है कि शिक्षिका से अभद्रता के बाद नाराज शिक्षकों ने उसके साथ मारपीट की। मामले में परिजनों ने मोदीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है मोदीनगर की किदवईनगर कालोनी के एक व्यक्ति का बेटा एक कालेज में 12वीं कक्षा का छात्र हैं। छात्र के मुताबिक, परीक्षा के दौरान उनकी एक शिक्षिका से कहासुनी हो गई थी। जिसपर शिक्षिका ने उन्हें बुरी तरह पीटा। इसके बाद अन्य शिक्षकाें को बुला लिया। कई शिक्षकों ने उन्हें लाठी से बुरी तरह पीटा। छात्र को इतना पीटा गया कि उसके शरीर पर जगह जगह चोट के निशान हैं। छात्र के परिजनों ने थाने में तहरीर दी है। एसीपी का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
