Modinagar डाॅ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में कक्षा 6, 7 व 8 के अंग्रेजी माध्यम की कक्षाओं के छात्रों के अभिभावकों की एक बैठक विद्यालय में प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें लगभग 200 छात्रों के अभिभावक उपस्थित रहे।
बैठक में अभिभावकों ने अपने विचार प्रस्तुत किए और अपने बच्चों की प्रगति के विषय में बताया, और क्या-क्या सुधार हो सकते हैं, जिससे शिक्षण और अधिक प्रभावी बनाया जा सके। इस पर अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी आरके सिंह ने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों पर अधिक ध्यान केंद्रित करने पर बल दिया और नियमित रूप से विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया। सभी अभिभावकों ने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था व विद्यालय के वातावरण की प्रशंसा की। प्रधानाचार्य एससी अग्रवाल ने सभी अभिभावकों को अपने बच्चों के साथ हमेशा सकारात्मक एवं मित्रता पूर्वक व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य ने नए सत्र में सभी अभिभावकों को अधिक ऊर्जा एवं नई सोच के साथ अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु प्रेरित किया। प्रधानाचार्य ने नवीन सत्र में अंग्रेजी माध्यम के सभी कक्षाओं को स्मार्ट कक्षा के रूप में विकसित करने के बारे में भी अवगत कराया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक राजेश कुमार सिंह, अंग्रेजी माध्यम की कक्षाओं के संयोजक संजीव चैधरी, श्रीमती सुनीता गर्ग, श्रीमती रीना शर्मा, प्रवीण जैनर आदि उपस्थित रहे हो। नए सत्र मे विद्यालय की सभी गतिविधियों एनसीसी स्काउट खेल व म्यूजिक विज्ञान प्रोजेक्ट सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने के लिय प्रेरित करने पर जोर दिया जाएगा।