उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड, लखनऊ आज यानी कि 25 मार्च 2022 को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021-2022) का रिजल्ट घोषित कर सकता है। इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित की गई थी. बता दें कि परीक्षा के नतीजों के साथ-साथ फाइनल आंसर-की भी आज जारी की जाएगी।
ये है रिजल्ट देखने का तरीका
स्टेप 1: इसके लिए उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: फिर होमपेज पर दिख रहे सूपीटीईटी रिजल्ट के लिंक को ओपन करें।
स्टेप 3: अब अपने रोल नंबर की मदद से लॉग इन करें।
स्टेप 4: लॉग इन करते ही स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें।
स्टेप 5: रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें।