-पति जितेंद्र,सास व ससुर गिरफ्तार,चाकू व शिवानी का मोबाइल बरामद
मोदीनगर : कोतवाली क्षेत्र के गांव गदाना में तीन दिन पहले हुई विवाहिता स्वाति की हत्या के मामले में मोदीनगर पुलिस ने शुक्रवार को पति, सास व ससुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पति की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू व शिवानी का मोबाइल बरामद किया है। घरेलू विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि जितेंद्र व स्वाति के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। आए दिन उनके बीच झगड़ा होता था। कई बार जितेंद्र ने शिवानी को पीटा भी। सोमवार रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ। इसपर जितेंद्र ने स्वाति को पीटना शुरू कर दिया। गुस्से में उसने स्वाति का गला दबा दिया। जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने चाकू ने स्वाती का गला रेत दिया। फिर पेट में चाकू घोंपा और हाथ पर वार किये। स्वाति का मोबाइल स्विच आफ किया और मोबाइल व चाकू को घर में टायरों के नीचे छिपाकर फरार हो गया। एसीपी ने बताया कि पति जितेंद्र, ससुर भीमसैन व सास शोभा को गिरफ्तार किया गया है।