Mumbai स्वामी रामदेव ने आज (सोमवार को) रुचि सोया के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) को लॉन्च किया। इस ऑफर के जरिए कंपनी ने 4,300 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई ह। एफपीओ की लॉन्चिंग के बाद स्वामी रामदेव ने देश की आर्थिक राजधानी मुबंई में प्रेस कॉन्फेंस भी की। स्वामी रामदेव ने कहा कि स्वदेशी कंपनी को ग्लोबल बनाने का लक्ष्य है. FPO से जो कमाई होगी उससे सबसे पहले कर्ज चुकाया जाएगा, जिससे निवेशकों का विश्वास जीता जा सके।
नया कीर्तिमान गढ़ रहा पतंजलि परिवार
स्वामी रामदेव ने कहा कि आज पतंजलि परिवार नया कीर्तिमान गढ़ रहा है. करोड़ों देशवासियों ने हमको ये हिम्मत दी और एक भारतीय ब्रांड को ग्लोबल ब्रांड बनाने की उड़ान पैदा की. पतंजलि 30 साल और रुचि सोया 50 साल पुराना ब्रांड है, इसे एक नए शिखर पर ले जाने के लिए हमें नई भूमिका निभानी है।