मोदीनगर। एसआरएम इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी एनसीआर कैंपस में नेशनल सर्विस स्कीम के अंतर्गत 1 सितंबर से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है।
शुरू हुए इस पखवाड़े के तहत शिक्षकों सहित छात्र-छात्राओं ने अपने जीवन के कुछ क्षण अपने आसपास को स्वच्छ और साफ सुथरा रखने, स्वच्छ पेयजल व जल संरक्षण करने के लिए शपथ ली। स्वच्छता पखवाड़े के शुभारंभ पर एसआरएम के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ0 एस विश्वनाथन, डीन डॉ0 डीके शर्मा, डीन एडमिशन डॉ0 आरपी महापात्रा, डीन मैनेजमेंट डॉ0 नरेंद्र मोहन मिश्र, डीन कैंपस लाइफ डॉ0 नवीन अहलावत व  कार्यक्रम संयोजिका डॉ0 निर्मल शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से शिक्षक और छात्र छात्राओं को हाथ खड़ा कर स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए संस्थान के विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों के लिए आभासी प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए विभिन्न विषयों पर प्रजेंटेशन, स्लोगन, चित्रकला प्रतियोगिता, पीपल वृक्षारोपण, निबंध प्रतियोगिता व सेमिनार आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। एसआरएम प्रबंधन ने आशा व्यक्त की है कि हर छात्र छात्रा इस शपथ के माध्यम से साफ सफाई के प्रति समर्पित होकर स्वच्छ भारत निर्माण में सहयोग करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *