Modinagar : प्रेमी के घर जाकर हुई युवती की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। आरोपी युवक युवती की अश्लील वीड़ियो बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी दे रहा था। जिससे आहत होकर युवती ने जहर खा लिया था।
बता दे कि मोदीनगर निवासी एक युवती की एक सप्ताह पहले गांव भोजपुर में जहर खाकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों ने भोजपुर थाने में प्रेमी व उसके माता पिता के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों का आरोप है कि युवक ने युवती की अश्लील वीड़ियो बना ली थी। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक युवती को ब्लैकमेल कर रहा था। इतना ही नहीं युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया था। थाना प्रभारी भोजपुर ने बताया कि मंगलवार सुबह पुलिस ने सूचना के आधार पर नामजद आरोपी युवक तुषार निवासी भोजपुर को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।
