Modinagar खेलने कूदने का लो संकल्प स्वस्थ रहने का है यही विकल्प, इसी संकल्प के साथ डॉ0 केएन मोदी ग्लोबल स्कूल की शाखा प्रीति प्रिंस में सुपर मिनी स्पॉट टेस्ट गुरूवार को बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत बतौर मुख्य अतिथि डॉ0 केएन मोदी फाउंडेशन के प्रेसिडेंट डॉ0 डीके मोदी ने फीता काटकर की। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि का टीका कर उनका स्वागत किया गया। इसके उपरान्त मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर स्कूल ध्वजारोहण के बाद विशाल असर के साथ-साथ हवा में गुब्बारों को छोड़कर किया गया। सर्वप्रथम नन्हे नन्हे बच्चों ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया। बच्चों ने चमकते सितारों ने पोम पोम के साथ अपनी प्रस्तुती से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा प्री नर्सरी, नर्सरी व केजी के छात्रों की जमकर रेस हुई। जैसे स्वच्छ भारत देश हनी वीरेंद्र, एलआरएस, खरगोश और गाजर रेस गो, कोरोना गो, रेस चोर, पुलिस रेस के साथ-साथ हेल्दी वेजिटेबल्स रेसिपी शामिल थे। ग्लोबल स्कूल के छात्रों द्वारा योग्य लोक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं का जोश देखते ही बनता था। अंत में अभिभावकों के लिए भी रेस आयोजित की गई। जिसमें अभिभावकों द्वारा भाग लेकर अपनी शारीरिक फिटनेस साबित करने का अवसर मिला। उन्होंने साबित कर दिया कि ट्रैक पर दौड़ने और जीतने के लिए उम्र की कोई बांधा नहीं है। खेल समारोह कोरोना वायरस तथा चोर पुलिस के माध्यम से कोरोना दूर भगाने अपने आसपास साफ-सफाई रखने का व सत्यमेव जयते का संदेश दिया। खेल समारोह के दौरान विजेताओं और मनुष्य, यस, आदित्य, आर्ष, दिया, माधव, नैतिक, दिवित , गौरव, आदर्श, वैभव, हर्षवर्धन, इशिका, संस्कार, आराध्य, आरोप, नव्य, आरती, अनाया, युवराज, विराट आदि को स्कूल के प्रधानाचार्य नरेश कुमार, एडमिनिस्ट्रेट विभा त्यागी, वाइस प्रिंसिपल श्रीमती साधना चैधरी द्वारा सयुक्त रूप से मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विभा त्यागी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए स्कूल के विजन को साझा किया। कहा कि इस फिल्म समारोह को आयोजित करने का उद्देश्य बच्चों का कौशल व शारीरिक विकास करना है, राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *