मुरादाबाद अब पूरी तरह से अनलॉक हो गया है। कोरोना संक्रमण के कारण यूपी सरकार ने पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू किया था।लॉकडाउन ने संक्रमण में राहत दी और कोरोना के मामले कम होने लगे।इसको देखते हुए पहले लॉकडाउन हटा और वीकेंड लॉकडाउन जारी रहा यानी अब रविवार को भी कोरोना कर्फ्यू नहीं रहेगा।सरकार के इस फैसले से मुरादाबाद के व्यापारियों में खुशी की लहर है। इस नए आदेश के बाद रक्षाबंधन के दिन रविवार को अब बाजार खुलेगा। आगे भी रविवार को बाजार खुलने से कारोबार में और आर्थिक फायदा होगा।
उप्र उद्योग व्यापार मंडल व उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश ने रविवार को कोरोना कर्फ्यू हटाने की मांग उप्र उद्योग व्यापार मंडल के जिला प्रभारी जय देव यादव एवं महानगर प्रभारी कमल सक्सेना ने कहा कि कोरोना काल में व्यापारियों का आर्थिक नुकसान हुआ है। शनिवार और रविवार को ग्राहक ज्यादा खरीदारी करने निकलते हैं। इन दोनों से कोरोना कर्फ्यू हटाने से व्यापारी हित में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत दी है। युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री विपिन गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार के बाद अब रविवार को कर्फ्यू हटा दिया है। इससे व्यापारी ही नहीं ग्राहकों को भी सहूलियत मिली है। परिवार के साथ रविवार को ही ग्राहक खरीदारी करने निकलते हैं। व्यापारियों की मांग को सुनकर मुख्यमंत्री ने एक आर्थिक समस्या से उबरने का काम किया है।