- भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पंचायत को किया संबोधित
मोदीनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को बिना आंदोलन किए बकाया गन्ना भुगतान नहीं मिलेगा। किसानों को गन्ना मूल्य वृद्धि और अपना बकाया लेने के लिए आंदोलन करना पड़ेगा उन्होंने कहा कि बड़ी कंपनियां कृषि को अपने कब्जे में लेना चाहती हैं। भाकियू ऐसा किसी भी कीमत पर नहीं होने देगा। राकेश टिकैत ने यह बातें बुधवार को कस्बा पतला में आयोजित किसान पंचायत को संबोधित करते हुए कही।
राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार बाहर से दूध आयात करने की योजना बना रही है। कहा कि यदि दूध बाहर से आएगा तो देश के किसान की हालत बद से बदतर हो जाएगी। टिकैत ने कहा कि गाजियाबाद की एक मात्र मोदी चीनी मिल पर ही किसानों का करोड़ो रुपये बकाया है। इसके अलावा प्रदेश की एक अन्य चीनी मिलों पर भी किसानों की बड़ी धनराशि बकाया है। किसान नेता ने कस्बा पतला स्थित प्रसिद्ध बाबा गंगाराम स्वामी समाधि स्थल पर जाकर पूजा अर्चना की।
राकेश टिकैत का नगर में कई स्थानों पर स्वागत हुआ। इस मौके पर भाकियू के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह, नेपाल सिंह, पप्पी नेहरा, पवन कुमार लाला राम,रामदास शर्मा, योगेंद्र पतला, कुलदीप त्यागी, शुभम त्यागी, शशांक त्यागी, अंश चौधरी, निशांत, रामअवतार त्यागी मौजूद रहे।