मोदीनगर मोदी शुगर की तरफ से सोमवार को पेराई सत्र 2023-24 का पूरा गन्ना भुगतान किसानों को कर दिया गया। पेराई सत्र 2024-25 का भी जल्द ही भुगतान शुरू कराने का मिल के अधिकारियों का दावा है। यूके मोदी ग्रुप के जीएम पीआर डीडी कौशिक ने बताया कि 2023-24 पेराई सत्र का कुल 316.47 करोड़ का भुगतान किया गया है। जिसमें सोमवार को 19 करोड़ रुपये जारी किये गए। इस बार पूरा भुगतान पिछले वर्षों की तुलना में दो-तीन महीने पहले किया गया है। वहीं, मोदी शुगर मिल के अध्यासी वेदपाल मलिक ने बताया कि इस बार पेराई सत्र 2024-25 के लिए गन्ना लक्ष्य 95 लाख क्विंटल सुनिश्चित किया गया है। लेकिन अभी गन्ना आपूर्ति कम है। ऐसे में जिन किसानों के पास सट्टे से अधिक गन्ना है। उनके लिए अतिरिक्त सट्टे की सुविधा जल्द ही शुगर मिल की तरफ से शुरू की जाएगी।