Modinagar : अब आप राशन की दुकान पर भी बिजली का बिल जमा कर सकते हैं। इसके लिए डीलर को बिजली विभाग द्वारा कमीशन दिया जाएगा। पोश मशीन के जरिए डीलर इस काम को अंजाम देंगे। बिल अदाएगी के बारे में डीलरों को विभागीय अधिकारी प्रशिक्षण देंगे। शासन के इस आदेश के बाद सभी राशन डीलरों को अवगत करा दिया है।
सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए एक और सहूलियत दी है। वह इधर-उधर विभागीय कार्यालयों के चक्कर काटने की बजाय अब अपने गांव में भी बिजली बिल अदायगी कर सकेंगे। यह सुविधा किसी कार्यालय या शिविर में नहीं बल्कि राशन डीलर के यहां उपलब्ध होगी। इसके लिए उनको कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं देना होगा। राशन डीलरों को बिजली बिल जमा करने का तरीका बताया जाएगा। उन्हें प्रशिक्षण देकर सभी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। पोश मशीन के जरिए बिल जमा कराया जाएगा। शहर व देहात क्षेत्र में यह सहूलियत रहेगी।
एक्सईएन अमित सक्सैना ने बताया कि 100 रुपये का बिल जमा करने पर डीलर को 16 रुपये कमीशन दिया जाएगा। इससे अधिक जमा करने पर उनका कमीशन और बढ़ जाएगा। शहर व देहात क्षेत्र की बिल अदाएगी पर कमीशन भी अलग अलग होगा।
इस तरह होगा बिल जमाः डीलरों की पोश मशीन में एक एप्लीकेशन यूपीपीसीएल के नाम से डाउनलोड की जाएगी। इसके बाद डीलर अपना मोबाइल वालेट खोलेंगे ताकि, वह भुगतान कर सकें। बिल जमा होते ही उसमें दो स्लिप निकलेंगी। जिसमें एक रसीद उपभोक्ता को और दूसरी डीलर अपने पास रखेंगे।
