सबहेडः आरसीसीवी कॉलेज में वूमेन सेफ्टी अगेंस्ट साइबर क्राइम विषय पर वेबीनार आयोजित – एक्सपर्ट्स ने तकनीकी युग में सावधानी को बताया बचाव का हथियार माई सिटी रिपोर्टर गाजियाबाद। मेरठ रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित रामचमेली चढ्डा विश्वास गर्ल्स कॉलेज गाजियाबाद में मिशन शक्ति के तहत वूमेन सेफ्टी अगेंस्ट साइबर क्राइम विषय पर वेबीनार आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सीसीएसयू अंग्रेजी विभाग के डॉ. विकास शर्मा और काईट इंस्टीट्यूट की डॉ. बबीता त्यागी ने अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. विकास शर्मा ने बताया कि देश में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इनमें फेसबुक व ईमेल पासवर्ड क्लोनिंग, ऑनलाइन सेक्सुअल क्राइम, बैंक फ्रॉड के साथ अन्य मामले शामिल हैं। प्रदेश में साइबर अपराध के कुल मामलों में 60 फ़ीसदी से ज्यादा मामले महिलाओं के सामने आ रहे हैं। ऐसे में सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म के साथ ऑनलाइन चीजों के इस्तेमाल में बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। डॉ. बबिता त्यागी ने बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते लोगों की इंटरनेट पर निर्भरता काफी बढ़ गई है। ऐसे में अपना व्यक्तिगत डाटा सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड सुरक्षा और ऐप डाउनलोड करते समय सावधानी जरूरी है। कालेज प्रबंधक आदित्य कॉल, प्राचार्य डॉ. नीतू चावला, रजिस्ट्रार शशि खन्ना व कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट की विभागाध्यक्ष राखी शर्मा ने भी अपने विचार रखे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *