Modinagar उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला के निर्देशन में मिट्टी खनन पर कठोर कार्यवाही करते हुए गत मंगलवार सांय तहसील क्षेत्र में भ्रमण के दौरान गांव मोहम्मदपुर कदीम में मिट्टी खनन होता हुआ पाया गया, और आरोपियों पर सख्त कार्रवाही की।
उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने कार्रवाही के क्रम में मौके पर एक जेसीबी, 2 ट्रैक्टर को हिरासत में लिया। उपरोक्त वाहन सहाब नगर पुलिस चौकी थाना मोदीनगर की सुपुर्दगी में दे दिए गए। उप जिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने बताया कि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मिट्टी खनन पर भविष्य में भी इस प्रकार की प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।