Modinagar आज डॉ0 के0 एन0 मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर में यू0पी 0बोर्ड की परीक्षा शांतिपूर्वक प्रारंभ हो गई। सुबह की पाली में हिंदी का प्रश्नपत्र था, जिसमें कुल 587 छात्रों में से 559 छात्र उपस्थित रहे। शाम की पाली में इंटरमीडिएट की हिंदी विषय की परीक्षा थी, जिसमें 529 छात्रों में से 494 छात्र उपस्थित रहे, सभी छात्रों ने बहुत अच्छे वातावरण में परीक्षा दी ।सभी छात्रों का विद्यालय के प्रवेश द्वार पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सतीश चंद्र अग्रवाल जी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया ,और सभी छात्रों को प्रवेश के समय ही शुभकामनाएं दी। विद्यालय में प्रत्येक कक्ष में दो दो कैमरे एवं दो दो वॉइस रिकॉर्डर लगे हुए हैं ,जिनके द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय एवं प्रदेश स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि परीक्षा पूर्ण रूप से निष्पक्ष रुप से हो ,आज प्रथम पाली में मंडलीय सचल दल द्वारा निरीक्षण किया गया ,मंडलीय सचल दल ने निरीक्षण के उपरांत विद्यालय की व्यवस्थाओं एवं विद्यालय के हरे भरे वातावरण की प्रशंसा की ।इस अवसर पर विद्यालय के परीक्षा प्रभारी श्री राजकुमार सिंह ,प्रवक्ता श्री तेजपाल सिंह, बाहय केंद्र व्यवस्थापक श्री ध्रवेनद्र आर्य ,परीक्षा विभाग के सदस्य श्री योगेश चंद्र शर्मा, श्री संजीव चौधरी ,श्री गौरव त्यागी के साथ साथ श्री राजीव कुमार श्री राजीव जांगिड़ श्री राजीव सिंह एवं श्रीमती नीतू चौधरी उपस्थित रहे।