मोदीनगर :गोविंदपुरी स्थित महर्षि दयानंद इंटर कालेज में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्रों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया। मुख्य अतिथि यातायात निरीक्षक मनवीर सिंह रहे। कालेज की प्रधानाचार्य डा. अंशु सिंह ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मनवीर सिंह ने छात्रों को सड़क सुरक्षा के नियमों और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि अधिकांश सड़क हादसों का कारण लापरवाही और यातायात नियमों की अनदेखी रहती है। इसलिए हेलमेट व सीटबेल्ट का जरूर इस्तेमाल करें। ओवरस्पीडिंग न करें। वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल ना करें। ताकि वे अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी यातायात नियमों के प्रति सजग कर सकें। इस दौरान छात्रों ने भी उनसे सवाल किये, जिनके जवाब पाकर वे संतुष्ट दिखे।
