मोदीनगर

दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित गिन्नी देवी मोदी गर्ल्स डिग्री कालेज में मंगलवार को सात दिवसीय लोकरंग कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कालेज की प्राचार्य प्रो. पूनम शर्मा व मुख्य अतिथि डा. मधु वाजपेयी ने माता सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलित कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस दौरान छात्राओं ने सरस्वती वंदना भी की। संचालन डा. सारिका गर्ग ने किया। प्रदर्शनी में कई सुदंर स्टाल लगाए गए, जो आर्कषण के केंद्र रहे। हस्तनिर्मित सामग्रियों के भी कई स्टाल यहां लगाए गए। जिनकी सभी ने तारीफ की। प्राचार्य ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्राओं की कला को बाहर लाना है। साथ ही इससे लोककला को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर डा. रीता बख्शी, डा. राम शर्मा, डा. भ्रगुनाथ पांडेय, डा. सरिता सिंह, डा. नूतन सिंह, डा. आकांक्षा सारस्वत, मंजू कन्नौजिया, शालू तिवारी, मधुलिका, शालू कंसल, स्वीटी, शिवानी शर्मा, ज्योति, अवनि, फरहा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *