Modinagar ग्रेटर नोएडा में मंडल स्तर पर आयोजित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी में जूनियर विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज के विद्यार्थियों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में आयोजित समारोह में प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल ने विद्यार्थियों व शिक्षक को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
गौरतलब हो कि 29 से 31 मार्च जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ग्रेटर नोएडा में आयोजित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी मेंकॉलेज के छात्र काव्यांश सागर व भविष्य सागर सागर ने थीफ डोर बेल अलार्म का नया मॉडल प्रस्तुत किया था। मंडलस्तर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा तीसरा स्थान प्राप्त का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सतीश अग्रवाल ने छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और नए विचारों, उत्साह के साथ प्रदेशस्तर व राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने की प्ररेणा दी। इसके अलावा शुक्रवार को ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विद्यार्थियों के लिए परीक्षा पर चर्चा-2022 कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी आरके सिंह, रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजीव वर्मा, संजीव चैधरी, गौरव त्यागी, सतीश कुमार, कोमल, आशुतोष, विनोद कुमार, श्रीमती सुनीता गर्ग, दुर्गावती, रीना शर्मा आदि उपस्थित रहे।