मोदीनगर निवाड़ी स्थित शिक्षा इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को रिदम महोत्सव 2024 का आयोजन हुआ। जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन नीरज त्यागी ने माता सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप जलाकर किया। इसके बाद छात्रों ने सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। छात्रों ने राजस्थानी, पंजाबी, गुजराती व अन्य राज्यों के पारंपरिक नृत्य भी प्रस्तुत किये। सभी ने छात्रों की प्रस्तुति की सराहना की। नीरज त्यागी ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर निदेशक बिंदु त्यागी, प्रधानाचार्या अनुभूति सिंह, समन्वयक डिंपल नय्यर आदि उपस्थित रहे।