मोदीनगर
कोतवाली क्षेत्र में गदाना गांव के निकट कैंटर की टक्कर से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने चालक की तलाश शुरू कर दी है। कैंटर को कब्जे में ले लिया है। गदाना गांव निवासी सोहनलाल की 12 वर्षीय पुत्री ऐली कक्षा चार की छात्रा है। बताया कि बुधवार देर शाम ऐली हापुड़ मार्ग पर सड़क किनारे खड़ी थी। आरोप है कि तभी एक तेज रफ्तार कैंटर ने किसी वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में ऐली को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक कैंटर छोड़कर फरार हो गया। सोहनलाल के भाई कमलराज ने थाने घटना की तहरीर दी। एसीपी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई है।