Modinagar मध्यम परिवार के छात्र-छात्राओं की अच्छी पढ़ाई दिलाने को सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। कक्षा आठ में अध्ययनरत छात्र.-छात्राओं को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा। योजना में मध्यम परिवार जिनकी आय डेढ़ लाख रुपये तक या इससे कम हो, ऐसे छात्र-छात्राएं उक्त छात्रवृत्ति हासिल करने के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2022-23 में कक्षा आठ में पढ़ने वालों को योजना का लाभ मिलेगा। उक्त योजना के तहत छात्र-छात्राओं के लिए गत 28 फरवरी आनलाइन आवेदन प्रारंभ हैं। छात्र-छात्राओं के लिए 15 मार्च तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्रवृत्ति के लिए आनलाइन आवेदन मान्य हैं। इसके अतिरिक्त डाक द्वारा या अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे। उक्त परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन करने तथा परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। योजना के नोडल अधिकारी ने बताया कि जिन छात्रों ने शैक्षिक सत्र 20-21 में कक्षा सात की परीक्षा प्रोन्नत, उत्तीर्ण की हो। ऐसे छात्र-छात्राएं जो सत्र 21-22 में राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, स्थानीय निकाय के विद्यालय में कक्षा आठ में अध्ययनरत हो, ऐसे छात्र छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। इसके लिए सभी प्रधानाचार्यों को पत्र भेज दिए गए हैं, जिससे वह सभी छात्रों तक सूचना पहुंचा दें।
