मोदीनगर :शादी का झांसा देकर छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। डेढ साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप है। अब युवक का रिश्ता कहीं और तय हो गया। युवती ने इसका विरोध किया तो युवक ने उनके साथ मारपीट कर दी।युवती की शिकायत पर मोदीनगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र की एक कालोनी के व्यक्ति के मुताबिक, उनकी बेटी एक कालेज में छात्रा हैं। एक युवक से डेढ साल पहले उनकी मुलाकात हुई। दोनों के बीच बातें होने चली। मिलना-जुलना भी शुरू हो गया। आरोप है कि आरोपित युवती को एक होटल में लेकर गया। वहां उनके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपित ने युवती को शादी का झांसा दिया। इसी तरह वह डेढ साल तक उनका शारीरिक शोषण करता रहा। हर बार आश्वासन देता कि परिवार के लोगों से बात करके जल्दी ही शादी कर लेगा। इसी तरह वह उन्हें झांसा देता रहा। अब युवती को पता चला कि युवक का कहीं और रिश्ता तय हो गया। युवती ने जब विरोध किया तो आरोपित ने उनके साथ गाली-गलौज कर दी। शादी ने इनकार करते हुए भगा दिया। युवती ने घर जाकर स्वजन को आपबीती सुनाई। इसके बाद थाने में तहरीर दी। एसीपी ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।