मोदीनगर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय दसवीं की छात्रा से ट्रैक्टर चालक ने इंस्टाग्राम पर बीबीए का छात्र बनकर दोस्ती की। दोस्ती के बाद आरोपी ने छात्रा को अगवा कर एक सप्ताह तक दुष्कर्म किया। आरोपी छात्रा को हरदोई से हरिद्वार तक ले गया। पुलिस का दबाव बढ़ने पर आरोपी ने छात्रा को छोड़ दिया। पुलिस ने छात्रा को बरामद कर आरोपी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। नगर के एक गांव निवासी व्यक्ति के अनुसार उनकी 16 वर्षीय पुत्री कक्षा दस की छात्रा है। छात्रा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है। उसका इंस्टाग्राम पर एकांउट है। बीती 2 तारीख को छात्रा ट्यूशन पढ़ने गई थी मगर लौटी नहीं।परिजनों ने इंस्टाग्राम दोस्त अभि पर अगवा करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि किशोरी की बरामदगी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था। टीम ने सोमवार को किशोरी बरामद कर ली एसीपी ने बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी नीरज मूल निवासी सुल्तानपुर और उसके दोनों दोस्त कुलदीप निवासी हरदोई और रोहित निवासी छत्तरपुर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। तीनों गाजियाबाद में मजदूरी करते है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मुकदमें में पॉक्सो और दुष्कर्म की धारा बढ़ा दी गई है।