मोदीनगर
बीडीएस की छात्रा ने जहर खा लिया। छात्रा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्रा की मां का आरोप है कि पारिवारिक झगड़े में एक पुलिसकर्मी बार-बार कॉल करके छात्रा को पुलिस चौकी पर बुला रहा था। पुलिस के द्वारा दवाब बनाए जाने के चलते छात्रा में डिप्रेशन चली गई और आत्मघाती कदम उठा बैठी। छात्रा की मां रोती हुई मोदीनगर थाने पहुंची। महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बीडीएस फाइनल ईयर की छात्रा के जहरीले पदार्थ खाने के मामले में डीसीपी ग्रामीण जोन ने बुधवार को पूछताछ करने के बाद मामले की जांच एसीपी मोदीनगर को दी। पुलिस का दावा है कि पारिवारिक विवाद के कारण छात्रा ने नींद की गोलियाें का सेवन किया था,जिससे छात्रा की हालत बिगड़ गई। छात्रा की हालत में अब सुधार है। छात्रा की मां ने दादा दादी और ताऊ ताई खिलाफ उत्पीड़न की तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। छात्रा की मां ने गोविंदपुरी पिंक बूथ पर तैनात महिला पुलिसकर्मी पर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।
नगर की एक कॉलोनी निवासी बीडीएस फाइनल ईयर की छात्रा ने मंगलवार को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। इसके बाद छात्रा की हालत बिगड गई थी। छात्रा की मां ने दादा दादी और ताऊ ताई पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। इसके अलावा उन्होने गोविंदपुरी स्थित पिंक बूथ पर तैनात महिला पुलिसकर्मी पर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। डीसीपी ग्रामीण जोन एसपी तिवारी ने मंगलवार को मोदीनगर पहुंचकर मामले में पूछताछ करने के बाद जांच एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय को सौंपी। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि छात्रा के पिता की सन 2008 में मौत हो गई थी। निवाड़ी रोड पर इनका एक मेडिकल स्टोर है। मेडिकल स्टोर का संचालन छात्रा व उसका भाई अपने दादा के साथ करते है। स्टोर का जमा खर्च दादा के पास ही रहता है। छात्रा और उसके परिवार को खर्च के लिए रकम नहीं मिलती। इसे लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा है। आर्थिक तंगी के कारण छात्रा की पढ़ाई भी बाधित हुई। छात्रा की मां ने गाजियाबाद कोर्ट में खर्चे का वाद भी दायर किया हुआ है। बीते 23 अगस्त को पिंक बूथ पर शिकायत मिली थी। शिकायत पर दोनों पक्षों को बुलाया गया था। जांच में महिला सिपाही पर लगाया गए आरोप की पुष्टि नहीं हुई। एसीपी ने बताया कि छात्रा की मां की तहरीर पर दादा दादी और ताऊ ताई के खिलाफ छात्रा को उकसाने और मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।