मोदीनगर : नगर की एक कालोनी में छात्रा ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।छात्रा का आरोप है कि पिछले तीन से आरोपी युवक उनका शारीरिक शोषण कर रहा था। अब शादी से इनकार कर रहा है। विरोध पर आरोपित ने युवती को अंजाम भुगतने की धमकी दी। युवती की शिकायत पर मोदीनगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। नगर की एक कालोनी की युवती एक कालेज में पढ़ती हैं। छात्रा ने बताया कि तीन साल पहले एक युवक से उनकी बात शुरू कर दी। कुछ समय बाद उनका मिलना-जुलना शुरू हो गया। दोनों में प्रेम-प्रसंग हो गए। आरोपी युवक ने युवती से शादी करने के लिए कहा। जिसपर युवती ने सहमति दी। आरोप है कि युवक उन्हें एक होटल में लेकर गया और दुष्कर्म किया। इसके बाद से उनका लगातार शारीरिक शोषण कर रहा है। अब कुछ दिन पहले युवती को पता चला कि युवक का कहीं और रिश्ता तय हो गया है। युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने शादी से मना कर दिया। कहा उनपर शादी का दबाव बनाया तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना। युवती ने परेशान आकर थाने में शिकायत दी है। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।