मोदीनगर
इंस्टिट्यूट आफ़ फाइन आर्ट्स में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे
महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार, छेड़छाड़, साइबर अपराध, बेटी तो पराया धन पर होती है आदि कुरीतियों पर बहुत ही सुंदर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया। जिसकी दर्शकों ने जमकर सराहना की। विशिष्ट अतिथि श्कुसुम सोनी( अध्यक्ष रानी लक्ष्मीबाई फाउंडेशन मोदीनगर), डॉ शालिनी नायर( अध्यक्ष महिला पंजाबी संगठन एवं लायंस क्लब मोदीनगर), आकाश शर्मा( नगर अध्यक्ष भाजपा मोदीनगर), अशोक चौहान( राष्ट्रपति सम्मानित प्रसिद्ध कलाकार), श्री नीरज गर्ग( प्रिंसिपल डॉल्फिन पब्लिक स्कूल), श्री रवि तोमर( प्रसिद्ध व्यापारी), गौरव गुप्ता( सीईओ महालक्ष्मी मेटल लाइट इंडिया) , श्री मुकेश( संस्कार भारती मोदीनगर) उपस्थित रहे|
सर्वप्रथम आईफा संस्थान की अध्यापिका प्रीति शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया | इस अवसर पर संस्थान की ओर से सभी अतिथियों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर संस्थान के मैनेजर डॉ संघर्ष शर्मा , प्रशासनिक अधिकारी भोतेंद्र कुमार, अमित कुमार बंसल, डॉ रूचि विद्यार्थी, प्रीति शर्मा, प्रशांत झा, शीतल रानी, दीपांशु उपस्थित थे |