मोदीनगर

भोजपुर के डीलना गांव में पुरानी रंजिश में एक व्य​क्ति को गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया गया। आरोपियों ने व्य​क्ति और उनके भतीजे को लाठी डंडों से बुरी तरह पीटकर घायल कर​ दिया। आरोपियों ने छत पर खड़े ​होकर पत्थरबाजी की। विवाद के दौरान फायरिंग की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने छुट्टी पर घर आए एक सैनिक सहित चार के खिलाफ केस दर्ज किया है।
डीलना गांव में बोबी गुर्जर व फिरे सिंह का मकान आसपास है। फिरे सिंह का पुत्र सचिन सेना में तैनात है। सचिन छुट्टी पर आया हुआ है। बोबी जनपद मेरठ के परतापुर में दुकान करते है। बताया गया कि नाली को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा चल रहा है। दो दिन पूर्व परतापुर में बोबी व सचिन के बीच मारपीट हो गई थी। सचिन ने परतापुर थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी। बोबी गुर्जर ने बताया कि इस बात को लेकर सचिन उनसे रंजिश रखने लगा। बोबी का आरोप है कि रविवार सुबह उनके चाचा प्रवीण अपने घर के बाहर खडे थे। तभी सचिन ने प्रवीण को गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया। प्रवीण ने किसी तरह अपनी जान बचाई। इसके बाद सचिन ने अपने सा​थियों के साथ मिलकर लाठी डंडों से बोबी और प्रवीण पर हमला कर दिया और पत्थरबाजी की। हमले में बोबी और प्रवीण घायल हो गए। घटना के दौरान गांव में अफरा-तफरी मच गई।

एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि बोबी ने घटना की तहरीर दी। सचिन ,लोकेन्द्र ,सोनू और फिरे सिंह के खिलाफ मारपीट,जान से मारने की धमकी और गलत तरीके से गाड़ी चलाने की धारा 115 (2) ,351 (3),352 और 281 मे रिपोर्ट दर्ज कर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सचिन और फिरे सिंह को हिरासत में ले लिया गया है। फायरिंग की सूचना गलत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *