मोदीनगर

एनवायरमेंट क्लब गाजियाबाद की तरफ से बुधवार को विश्व ओजोन दिवस के मौके पर मोदीनगर के एक शिक्षण संस्थान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्रों को ओजोन परत के महत्व से अवगत कराया। ओजाेन परत के लाभ गिनाए। क्लब के पदाधिकारियों ने ओजोन जागरूकता के लिए पोस्टर भी तैयार किये। जिनके माध्यम से ओजाेन परत की भूमिका पर प्रकाश डाला। क्लब संस्थापक सावन कन्नौजिया ने आेजोन परत को नुकसान पहुंचाने वाले कारकों के बारे में बताया। साथ ही बचाव के लिए क्या कदम उठा सकते हैं, इसपर प्रकाश डाला। कहा कि ओजाेन परत सूर्य की हानिकारक यूवी किरणों से बचाव करती है। अंत में छात्रों को ओजोन संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर विशाल गर्ग, बलजीत कौर, डा. गोपाल, डा. रोहित कौशिक, हिमांशु आर्य, विशाल, मनीष राठौर, परवेज, यश, आंचल, उत्कर्ष, जोया, अरूण, रेनू, रोहित आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *