मोदीनगर गिन्नी देवी मोदी गर्ल्स पीजी कालेज में शिवरंजिनी कल्चरल कल्ब की तरफ से भाषण व काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज की प्राचार्य प्रो. पूनम शर्मा ने किया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा रचित कविताओं का वाचन किया। अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन से जुड़ी मुख्य घटनाओं पर भी प्रकाश डाला गया। कविता वाचन प्रतियोगिता में ईशा झा ने पहला व मिस्किन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में भावना ने पहला व प्रियांशु ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर डा. आकांक्षा सारस्वत, डा. सारिका गर्ग व डा. गीता त्यागी उपस्थित रही।