मोदीनगर : कोतवाली क्षेत्र तिबड़ा रोड पर रजवाहे के पास से स्मैक( नशीला पदार्थ) की तस्करी करने वाले आरोपी को माेदीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली से स्मैक मोदीनगर बेचने के लिए लाया था। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोदीनगर की भूपेंद्रपुरी कालोनी का आशीष कुमार उर्फ कलवा है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी रजवाहे के पास नशीला पदार्थ बेचता है। इसपर पुलिस ने शुक्रवार रात घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसकी जेब से स्मैक की पुड़िया निकली। आरोपी की निशानदेही पर 19 पुड़िया बरामद हुई। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह राह चलते लोगों को स्मैक बेचता था। इससे मिली रकम को शौक पूरे करने में इस्तेमाल करता था। एसीपी ने बताया कि बरामद स्कैम की कीमत करीब दस हजार रुपये है।