मोदीनगर मौसम में सर्दी बढ़ने लगी है। ऐसे में किसी जरूरतमंद को परेशानी ना हो, इसको देखते हुए प्रशासन की तरफ से क्षेत्र में छह रैन बसेरे शुरू कर दिए गए हैं। ये रैन बसेरे मोदीनगर, मुरादनगर, पतला, निवाड़ी व फरीदनगर में तैयार किये गए हैं। यहां कंबल, बेड के अलावा स्वच्छ शौचालय की भी व्यवस्था की गई है। रैन बसेरे की देखरेख के लिए एक कर्मी की भी नियुक्ति की गई है। इसके अलावा अलाव के लिए भी जगह चिह्नित की गई हैं। सर्दी बढ़ने पर यहां अलाव जलाये जाएंगे। नवंबर महीने का अंत चल रहा है। दिसंबर में पारा और घटेगा, जिससे सर्दी बढ़ेगी। ऐसे में वे जरूरतमंद जिनका कोई ठिकाना नहीं होता। बसस्टैंड, रेलवे स्टेशन या अन्य जगहों पर रात बिताते हैं। उनके लिए प्रशासन की तरफ से रैन बसेरों को शुरू करा दिया गया है। यहां व्यवस्थाओं को निरीक्षण करने के लिए शनिवार को तहसीलदार मोदीनगर पहुंचे। व्यवस्थाएं जांचकर मातहतों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। मोदीनगर में दो और मुरादनगर, निवाड़ी, भाेजपुर व पतला में एक-एक रैन बसेरा बनाया गया है। इनकी व्यवस्थाओं की नगरपालिका व नगर पंचायत को दी गई है। एसडीएम मोदीनगर डा. पूजा गुप्ता ने बताया कि प्रयास है भीषण सर्दी में किसी जरूरतमंद को परेशानी का सामना ना करना पड़े। सभी रैन बसेरों को शुरू करा दिया गया है।