Modinagar। चोरों ने छह सौ मीटर बिजली का तार चोरी कर लिया। जिसके बाद से जंगल की बिजली आपूर्ति बांधित हो गई। जिस कारण किसानों को सिचाई करने में परेशानी हो रही है।
बिजली विभाग के अपर अभियंता बबलू सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी कि चोर गांव ईशाकनगर के जंगल से बिजली के खंभों से तार चोरी करके ले गए है। मौके पर जाकर देखा तो बदमाश साढे छह मीटर के आसपास तार चोरी करके ले गए है। अपर अभियंता ने इस संबंध में भोजपुर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू कर दी है।
Disha Bhoomi
