मोदीनगर

दिल्ली मेरठ मार्ग पर छाया पब्लिक स्कूल मे पैरा ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली सिमरन शर्मा व भाला फेंक खिलाड़ी दीपांशु को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. अरुण त्यागी ने बताया कि सिमरन शर्मा का छाया स्कूल से विशेष लगाव रहा है और समय-समय पर उनकी शुभकामनाओं से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है। उन्होने कहा कि कॉलेज के छात्र दीपांशु शर्मा ने जूनियर एशियाई खेलों में व साउथ एशियन गेम्स में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर मोदीनगर व देश का नाम रोशन किया है। कॉलेज के प्रबंधक अखिलेश द्विवेदी ने कहा कि सिमरन और दीपांशु ने मोदीनगर का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम विश्व पटल पर स्वर्ण अक्षरो में अंकित किया है। दोनों तकनीकी रूप से इतने मजबूत हैं कि आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे। इस अवसर पर बोलते हुए सिमरन ने कहा कि लक्ष्य बनाकर तैयारी करे तो सफलता अवश्य मिलेगी। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के अलावा कॉलेज की शिक्षक शिक्षिकाएं सहित कई मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *