बेटी सुरक्षा दल ने आज बेटी सुरक्षा दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय सयोजक के निर्देशन मे बेटी सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा गारंटी कानून हस्ताक्षर अभियान के कार्यक्रम के तहत वैशाली मेट्रो स्टेशन गाजियाबाद के प्रांगण में बेटी सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा गारंटी क़ानून को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस अभियान मे 1230 बेटियों व् महिलाएं पुरुषों ने इस कानून के पक्ष में अपने हस्ताक्षर किए। मेट्रो स्टेशन के आसपास काफी महिलाएं व पुरुषों व बेटियों ने बेटी सुरक्षा गारंटी कानून के इस अभियान को चलाने पर बेटी सुरक्षा दल के सभी वॉलिंटियर्स एवं सभी सदस्य पदाधिकारियों की सराहना की एवं इस अभियान में साथ देने का वादा किया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग 40 साल से हम लोग उत्तर प्रदेश के वासी हैं परंतु इस प्रकार का अभियान बेटियों के लिए देखने को नहीं मिला। हम सब मिलकर बेटी सुरक्षा दल के इस अभियान को अपना आशीर्वाद व साथ देते हैं। इस अवसर पर बेटी सुरक्षा दल के केंद्रीय सयोजक डॉ एस के शर्मा ने बताया की ये कार्यक्रम 15 फरवरी से 25 फरवरी तक पुरे देश मे चलेगा देश मे सभी सदस्यों से व पदाधिकारियों से भी अपील करता हु की सब इस अभियान मे साथ दे सहयोग करें लगभग एक करोड़ लोगो के हस्ताक्षर इस गारंटी क़ानून के पक्ष मे कराने का होगा .उन्होंने देशवासियो से अपील की इस बेटी सुरक्षा गारंटी क़ानून बनवाने मे साथ दे व सहयोग करें सहयोग के लिए हेल्फलाइन नंबर 9312364615 है। हम ओर हमारी संस्था बेटी सुरक्षा दल मिल कर इस मुकाम को हासिल कर देश की सरकार तक इस मांग को पहुंचाने का काम करेंगे.
इस कार्यक्रम मे स्कूली बेटियों ने व देश की बेटी व टॉप मॉडल व एक्ट्रेस निशार खान ( दिल्ली )ने भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बन एक मिशाल क़ायम की। इस अवसर पर उपस्थित रहे
डॉ एस के शर्मा केंद्रीय सयोजक बेटी सुरक्षा दल डॉ जमील खान. राष्ट्रीय महा सचिव डॉ आर के शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जुबैर खान,राष्ट्रीय प्रमुख सचिव,राकेश,राजपाल, सुमित, डॉ राजाराम नर्सिंग, डॉ मंतोष सरकार, डॉ मनोज, डॉआर के वर्मा, सेलेश सक्सेना, तारा सिंह, डॉ वीपी सिंह, हितेश कुमार,सुरभि,रुसीना डॉ अंसारी आदि

Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *