भारत और न्यूजीलैंड के बीच गुरुवार यानी 25 नवंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच में टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी जबकि श्रेयस अय्यर अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। पहले टेस्ट के लिए कप्तान बनाए गए रहाणे ने मैच से एक दिन पहले इस बात की पुष्टि की कि श्रेयस प्लेइंग XI का हिस्सा बनेंगे। अय्यर के अलावा भी कोई डेब्यूटेंट होगा, इस बात पर अभी कोई विचार नहीं किया गया है और यह भी अभी तय नहीं है कि सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में कितने बल्लेबाज खिलाए जाएंगे।’गौरतलब है कि केएल मैच से पहले चोटिल होकर बाहर हो गए और उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को बतौर रिप्लेसमेंट स्क्वॉड में जगह मिली। लेकिन अय्यर के अनुभव और चौथे क्रम पर उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें मौका दिया गया।
भारत ने घरेलू टेस्ट में पांच स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों के साथ उतरने का फैसला किया है और शायद इस वजह से हनुमा विहारी को स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया और उन्हें इंडिया ए के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भेज दिया गया। लेकिन राहुल की चोट ने टीम की चिंताएं बढ़ा दीं और यही कारण है कि रहाणे ने कहा, कि भारत को अपने बड़े खिलाड़ियों की कमी खलेगी।