मोदीनगर: कोतवाली क्षेत्र के बिसोखर रोड पर पैठ हटाने का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। बिसोखर रोड पर पैठ में दुकान न लगाकर सड़क पर दुकानदारों ने बैठकर भीख मांगकर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि नगर पालिका के अधिकारी व सभासद पैठ हटाने की साजिश रच रहे हैं। यदि पैठ बंद हुई तो दुकानदारों के सामने आर्थिक तंगी खड़ी हो जाएगी। उनके परिवार का पालन करना मुश्किल हो जाएगा। वहीं, अधिकारी इसे लेकर गंभीर नहीं है। पिछले दिनों नगर पालिका की तरफ से बिसोखर रोड पर पैठ नहीं लगाने के आदेश जारी किए। यहां बोर्ड भी लगाया। इस पर लिखा यदि यहां पैठ लगाई तो कार्रवाई होगी। तभी से दुकानदार आंदोलन कर रहे हैं। दो दिन पहले नपा ईओ व दुकानदारों के बीच बैठक हुई, जिसमें ईओ ने सड़क के एक तरफ पैठ लगाने की बात कही। अब दुकानदारों का कहना है कि यदि एक तरफ दुकान लगेगी तो बहुत से दुकानदार दुकान लगाने से वंचित रह जाएंगे। मंगलवार को दुकानदारों ने बिसोखर रोड पर हंगामा भी किया।