मोदीनगर :मोदीनगर में एक जूस की दुकान पर चार युवकों ने जूस बनाने में देरी होने पर दुकानदार उमेश यादव के साथ मारपीट की। अन्य दुकानदारों के विरोध पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने केस दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू करदी है। मोदीनगर की शास्त्रीनगर कालोनी के उमेश यादव की हापुड़ रोड पर जूस की दुकान हैं। उनके पास चार युवक आए और जूस मांगा। जूस बनाने में देरी हुई तो आरोपी उमेश के साथ गाली-गलौज करने लगे। विरोध किया तो उमेश को पीटना शुरू कर दिया। लात-घूसों से बुरी तरह पीट दिया। जाते हुए भी आरोपी उन्हें धमकी देकर फरार हो गए। एसीपी ने बताया कि उमेश की शिकायत पर गांव शाहजहांपुर के अंकुर, अंकित, सीताराम एवं नरेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।